Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

ऊना न्यूज़ : बारिश के कारण 130 ग्रामीणों की जान आफत में आयी

ऊना न्यूज़ : बारिश के कारण 130 ग्रामीणों की जान आफत में आयी

ऊना न्यूज़ : बारिश के कारण 130 ग्रामीणों की जान आफत में आयी

प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है. इसी का एक उदाहरण ऊना जिला के चढ़तगढ़ में देखने को मिला.यहां यह भारी बारिश अंतिम संस्कार में गए एक सौ तीस ग्रामीणों के लिए खड्ड में स्थित स्वर्ग धाम में आफत वन गई.

देखते ही देखते खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया और इसका पानी स्वर्ग धाम के भीत

र जा घुसा. ग्रामीण जान बचाने के लिए जलती चिता को छोड़कर छत पर चढ़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही SP ऊना, विश्वदेव मोहन चौहान मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से पानी में फ़ंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया –  यह जो घटना है, जहां पर लगभग हमें छह बजे एक request call आया था कि लगभग दो सौ लोग जो है वो अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट की तरफ से वहां पर बरसात के चलते जो है नाले में जो है पानी का भराव बहुत ज़्यादा हो गया था.जिसके कारण कि वहां पर लौटने का रस्ता जो है वह बंद हो गया था.

जिसके कारण लोग वहां पर फ़ंस गए थे और यह घटना बरसात के चलते जो है नालियों बंद होने की वजह से जो कि देखने को सामने आई है जिसके कारण  सूखे पेड़ जो होते हैं या फिर यह झाड़ियां होती है यह जो है नालियों में फ़ंस जाती है के कारण की कई बार इस तरह का होता है तो इसमें ज़रूरी दिशा निर्देश जो है समस्त पंचायतों को दिए जाएंगे, कि इस तरह की जो है नालियों की सफाई जो है पंचायत स्तर पर समय समय पर होती रहे.

इस तरह की घटना जो है वह सारे लोगों ने कहा कि इस वर्षा के जाने के पहले भी ऐसी समस्या सामने आती रहती है.और इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यहाँ पर विकास कार्यो में रूकावट आती हैं और इसके बाद ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं

यह भी पढ़े :

हिमाचल प्रदेश : सेना की प्रादेशिक सेना द्वारा तीन से पांच जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया

तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरू दलाई लामा के जन्म दिवस पर शिमला के तिब्बती स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लाहौल स्पीति जि़ले में ग्रांफू- काजा मार्ग पर लगभग 8 महीने बाद राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है।

Exit mobile version