Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल प्रदेश : सेना की प्रादेशिक सेना द्वारा तीन से पांच जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया

हिमाचल प्रदेश : सेना की प्रादेशिक सेना द्वारा तीन से पांच जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया

हिमाचल प्रदेश : सेना की प्रादेशिक सेना द्वारा तीन से पांच जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया

अब बात सेना की echo task force द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान की सेना की एक सौ तैंतीस, पैदल वाहिनी प्रदेश, सेना द्वारा तीन से पांच July तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान शिमला के कुफरी और मंडी के नांझ और जलोगी में पौधारोपण आयोजित किया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि तीन July को सेना की b company ने जलोगी में पौधोंरोपण किया. इस दौरान स्थानीय लोग ने अपने क्षेत्र के school, college घर और कार्यालयों में कम से कम एक पेड़ लगाने का प्रण लिया.

सेना की एक company ने चार July को पौधारोपण करते हुए पर्यावरण जागृति अभियान चलाया.इस दौरान company ने लोगों को वनों कोआग से बचाने के लिए भी जागरूक किया.

पांच जुलाई को कुफरी में आयोजित पौधारोपण अभियान में सरकारी वन्यजीव संस्थानों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने वाहनों की echo task force के जवानों और अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया.

इस अवसर पर शिमला कई संस्थानों को पौधे भी वितरित किए गये और लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी देखने को मिली.

यह भी पढ़े :

तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरू दलाई लामा के जन्म दिवस पर शिमला के तिब्बती स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरू दलाई लामा के जन्म दिवस पर शिमला के तिब्बती स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश

Exit mobile version