नेगी ने इस मौके पर कहा कि दलाई लामा, अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक है तथा दुनिया भर में प्रेम शांति दूत के रूप में जाने जाते हैं.
साथ ही साथ जगत सिंह नेगी ने कहा – north जिला में किसी तरह की चीनी घुसपैठ को भी इनकार किया और उन्होंने कहा कि आज दलाई लामा जैसे धर्मगुरु जब तक हिमाचल प्रदेश की धरती पर हैं तो निश्चित रूप से भारत हमेशा से ही शांतिप्रिय देश बना रहेगा
यह भी पढ़े :
हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश