Doctor राधा कृष्ण medical college और hospital हमीरपुर में मौजूद शैक्षणिक सत्र के बीच में national exit परीक्षा, next लागू करने की विरोध में आज छात्र छात्राओं ने रोष प्रदर्शन किया.
प्रशिक्षु doctor तरुष महाजन ने बताया कि दो हज़ार उन्नीस batch के छात्रों पर national exit परीक्षा लागू करने के राष्ट्रीय स्वास्थ्य council ने फरमान जारी किए हैं जिसका वे पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस फरमान के तहत उन्हें उन्नीस विषयों की परीक्षा एक साथ देनी होगी जो संभव नहीं है.
उन्होंने कहा – हम NMC के against यह rally निकाल रहे हैं because जैसे कि आपको पता है हम 2019 batch हमारा final वर्ष यह चल रहा है और mid session में आकर उन्होंने suddenly हमें यह inform कर रहे हैं कि हमारा next exam होगा. हमारी चार साल की पढ़ाई जितनी भी हुई थी वह हमारी previous schedule और curriculum के according हुई है.अब mid session में आकर जब हमारे बस छह से सात महीने रह गए, हमारी final year को होने के लिए, तब suddenly वह हमें inform कर रही है कि हमारा जो चार साल से जो भी study curriculum था, जो भी हमने study preparation करी है, वह सब कुछ waste है.
वह अब and next उन्होंने totally change कर दिया है.तो totally यह unfair है और यह just है on behalf of students और हमारा ऐसा भी नहीं है हमारे पास जैसे हम 2019 में आए थे admission हुई थी हमारी तब MCI हुआ करती थी और उसके बाद 2020 में NMC लागू हुआ, जो कि दो हज़ार उन्नीस में आया था आठ August को और इनके खुद के rulebook के according, जो section 49 में इन्होंने कहा है कि कोई भी MBBS batch है, कोई भी medical education का, कहीं भी batch जिस rules के according admission लेता है उसी rules book के rules के according वह pass out होगा.
तो यह अपने खुद के rules के against जा रहे हैं प्रशिक्षु नीतिका शर्मा ने बताया कि council द्धारा अपने सारे निर्णय जबरदस्ती प्रशिक्षुओं पर थोपे जा रहे हैं. और पांच छह महीने के भीतर प्रशिक्षुओं पर national exit परीक्षा लागू करना उचित नहीं है. प्रशिक्षु डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को लेकर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए council से बात करने की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया – सत्ताईस जून को NMC द्वारा एक webinarकिया गया जो कि 1 way communication था. जिस उस webinar में हमें यह बताया गया था, कि यह 2 way communication होगी, सारे scheme pros and consequencies जो है वह discuss किए जाएंगे, but यह एक 1 way communication बनके रह गया और NMC ने अपने जितने भी decisions थे वह हम पर पूरी तरह थोपे हैं.उन्होंने बिल्कुल यह clear कर दिया है कि जो final yearका MBBS का batch है वह next day का but उन्होंने अपने test की कोई clarification दिया है, अब वह अपने ही rules हैं वह अपनी जो भी उनके rules हैं वह अपने ही rules से हट रहे हैं तो this is not fair.
और यही कारण हैं कि कोर्स के आखिरी वर्ष में इस तरह से जो भी नए नियम लागू किये जा रहे हैं तो यह नियम छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं
यह भी पढ़े :
8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल – लोगो को मिली राहत
उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।
प्रदेश के कॉलेजों में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू