Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार से हिमाचल को उदार वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि जिस समय हिमाचल का गठन हुआ था उसी समय से यह बात भी तय हुई थी कि केंद्र सरकार प्रदेश को खुले दिल से मदद देगी.

अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार अब संसाधन बढ़ा रही है और BBMB से पानी उठाने को लेकर हिमाचल के लिए NOC की शर्त को खत्म करना केंद्र सरकार का सराहनीय निर्णय है.उन्होंने कहा कि pong dam से ऊना के लिए पानी उठाया जाएगा और हिमाचल अपने पानी का उपयोग कर सकता है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने संसाधन बढ़ाने के लिए विद्युत परियोजनाओं पर जल उपकरण लगाया है.उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश का सात दशमलव एक नौ फीसदी हिस्सा है.जो प्रदेश को मिलना चाहिए और राज्य सरकारइस मुद्दे को पुरज़ोर ढंग से उठाएगी.

अग्निहोत्री ने कहा कि बरसात के दौरान जल शक्ति विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और नुकसान की report तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े :

प्रदेश के कॉलेजों में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

चंबा में लाल चावल की बिजाई का कार्य शुरू-स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद इस देसी चावल की रहती है अच्छी मांग।

One Day World Cup 2023 के 5 मैचों के आयोजन को लेकर हिमाचल के व्यापारियों में खासा उत्साह

Exit mobile version