पांच October से ही शुरू होने वाले cricket विश्व cup के मैचों को लेकर प्रदेश के cricket प्रेमियों में खुशी का माहौल है.
खास बात यह है कि अंतराष्ट्रीय cricket stadium धर्मशाला को इस बार पांच मैचों की मेज़बानी करने का मौका मिला है.इनमें से एक match भारत और NewZealand की टीमों केबीच खेला जाएगा.
Hotel और restaurant के अध्यक्ष अश्वनी बाबा ने आज धर्मशाला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इन मैचों की मेज़बानी से जहां धर्मशाला के स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा,
वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान cricket प्रेमियों, टीमों और अधिकारियों की आमद से स्थानीय उद्योग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है
यह भी पढ़े :
सिरमौर : दूरदराज इलाकों में भी पहुंच रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पीति जि़ले में केलंग से बरबोग रोपवे निर्माण को मंजूरी दी