प्रदेश के कॉलेजों में वर्ष दो हज़ार तेईस से चौबीस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.कॉलेजों में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
कुल्लू महा विद्यालय में भी विभिन्न छात्र संगठनों ने stall लगाए हैं जहां नए विद्यार्थियों को prospects भरने व विषय चुनने में सहयोग दिया जा रहा है. College प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है जो नए छात्रों का सहयोग कर रही है.
एक छात्र ने बताया – इस सत्र में वर्ष दो हज़ार तेईस चौबीस से कुल्लू महाविद्यालय की जो हमारी admission है वह start हो गया है. इसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐसे हर वर्ष के भाति जो हमारे ऐसे help desk या फिर जो हमारे guidance bureau की बात हो, इस वर्ष भी जो है हमारे जो है help desk लगे हुए हैं
महाविद्यालय में ऐसी कई समस्याओं का जो है सामना करना पड़ता है. चाहे वह बात admission के regarding हो, चाहे वह form fill करने की बात हो, या फिर जब हमारी जो college की website होती है उसमें कई प्रकार के समस्या उत्पन्न होती है
तो उसको ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो है हमारी इस पर समस्याओं के छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए help desk लगाती है और इस हेल्प डेस्क के माध्यम से काफी अच्छी संख्या में छात्रों को मदद भी मिलती हैं जिससे वे कॉलेज में आसानी से प्रवेश पा लेते हैं
यह भी पढ़े :
One Day World Cup 2023 के 5 मैचों के आयोजन को लेकर हिमाचल के व्यापारियों में खासा उत्साह
सिरमौर : दूरदराज इलाकों में भी पहुंच रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।