लाहौल स्पीति ज़िले में ग्रांफू- काजा मार्ग पर लगभग आठ महीने बाद राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है.
लाहौल स्पीति को जोड़ने वाले कुंजम दर्रे से होकर कोकसर ग्रांफू- काजा मार्ग बस का सफल trial करने के बाद आज से काज़ा व कुल्लू के बीच निगम की बस सेवा आज शुरू कर दी गई है.
पिछले वर्ष में इस route पर भारी बर्फवारी के बाद bus सेवा बंद हो गई थी.निगम के एक क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि कुल्लू से काजल के लिए सुबह साढ़े चार बजे और हमने तीन July इनको अब इसका trial किया और हमने चार July को regular bus stops चला दिए , ताकि अब इस मार्ग पर बस सेवा उपलब्ध हो सके
यह भी पढ़े :
हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश
8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल – लोगो को मिली राहत