Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

चंबा जिले के डलहौजी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही  

चंबा जिले के डलहौजी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही  

चंबा जिले के डलहौजी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही  

एक और अभी जहाँ सारा हिमाचल प्रदेश मानसून से तरबतर हैं वहीं दूसरी और चंबा जिले के डलहौजी में पर्यटकों की संख्या दिन – प्रतिदिन बढती ही जा रही हैं और हर दिन यहाँ पर पर्यटक आ रहे हैं और यहाँ की खूबसूरत और हसीन वादियों का आनंद ले रहे हैं

चंबा जिला के Dalhousie में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है और यहां पर्यटक हसीन वादियों का आनंद ले रहे हैं.पर्यटकों को Dalhousie का ठंडा मौसम खूब भा रहा है और उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में एक ओर जहां चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है.

एक पर्यटक ने कहा – वहीं पर्यटन नगरी Dalhousie और खजियार की ठंडी वादियां उन्हें सुकून प्रदान कर रही है. Dalhousie की हसीन वादियां बहुत ही अच्छी लग रही हैं.यहां के हसीन नज़ारे beautiful  हैं और जैसे वहां Punjab में इतनी गर्मी पड़ती है हमें AC के सहारे लेने पड़ते हैं

एक और पर्यटक ने कहा –  यहां पर एकदम natural season हैं बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छा है, बहुत मज़ेदार है. Family के साथ यहां पर बहुत ही अच्छा pleasure आ रहा हैं family के साथ enjoy करो.

एक परिवार ने कहा – यहां पर riding लो, खाओ, पियो, मस्ती करो, enjoy करो. Tension काम की सब tension है वहां पर छोड़ के यहां पर इसे मस्ती, relax बोलते हैं चार दिन आओ relax करके जाओ.   nature जो असली nature है वह यहीं पर है

और इस प्रकार से पर्यटकों को डलहौजी की खूबसूरत वादियाँ खूब भा रही हैं.

यह भी पढ़े :

अगले 10 दिनों में 500 रूपए किलो होगी पूरे देश में टमाटर की कीमत, महंगाई और बढ़ेगी

चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में प्रशासन ने धारा-144 हटाई

पूर्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

Exit mobile version