Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

अगले 10 दिनों में 500 रूपए किलो होगी पूरे देश में टमाटर की कीमत, महंगाई और बढ़ेगी

अगले 10 दिनों में 500 रूपए किलो होगी पूरे देश में टमाटर की कीमत

अगले 10 दिनों में 500 रूपए किलो होगी पूरे देश में टमाटर की कीमत

लगातार बढ़ती फसल की बर्बादी और ओलावृष्टि से प्रभावित किसान और उनकी खेती की जमीन टमाटर की कीमत में महंगाई आने वाले 10 दिनों में कम होने का नाम नहीं ले रही है, और मार्केट की स्थिति को देखते हुए टमाटर अब किचन में आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाएगा ।

कृषि विज्ञान केन्द्र और विशेषज्ञों के अनुसार संपूर्ण भारत में किसानों की खस्ताहाल हालत वर्षा के मौसम में हर साल दिखाई देती है, जिसका असर और प्रभाव महिलाओं की गृहस्थी पर दिखाई देता है, इसी समय के अनुसार इस साल वर्षाजल समय और मौसम विभाग के अनुमानित आंकड़ों से भी ज्यादा होने के कारण सब्जियां और फल की कीमत आसमान को छू रही है।

500 रूपए होगी टमाटर की कीमत –

वर्षा की स्थिति को देखते हुए टमाटर की आगामी कीमत 500 रुपए किलो होगी, तो वहीं फूल गोभी 200 से 250 रूपए किलो, तुअर दाल की कीमत 400 रुपए किलो और ब्रांडेड अरहर दाल 350 रूपए किलो के दामों में वृद्धि के साथ गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की जेब पर असर डालती हुई दिखाई देगी।

घरेलू पकाने का गैस सिलेंडर 1500 रूपए के पार होगा-

अंतराष्ट्रीय बाजार और यूरोपीय देशों की महंगाई का असर भारत में गैस सिलेंडर पर भी दिखाई देगा, जिसमें सब्सिडी की कटौती के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर आने वाले समय में 1500 रूपए के पार होता हुए दिखाई देगा।

गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मुसीबत –

महंगाई और बचत से सबसे ज्यादा असर ग़रीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों की

स्थिति पर पड़ेगा और यही वजह है कि घरों की रसोईयां अब सस्ती न होकर वर्षा ऋतु में महंगाई की मार झेलती हुईं दिखाई देगी।

यह भी पढ़े :

चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में प्रशासन ने धारा-144 हटाई

पूर्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

शिमला जिले में खाई में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

Exit mobile version