पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.नाहन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्य में पावंटा साहिब क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है
और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को भी सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई है. सुखराम चौधरी ने कहा कि congress नेता आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और विकास की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है.
डायरी टाइम्स से बातचीत में सुखराम चौधरी ने कहा – वर्तमान सरकार का पावंटा साहिब में विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है. इनके जो यहाँ के स्थानीय नेता हैं, वोअपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. रुके हुए काम सारे जो चले हुए काम थे सारे बंद पड़े हैं,और अदला बदली की भावना से यहां के नेता काम कर रहे हैं.
इनको चाहिए था जो पूर्व की सरकार ने, आदरणीय जयराम ठाकुर जी की सरकार ने पावंटा विधान सभा क्षेत्र को विकास में एक नई गति दी है.उसको आगे बढ़ाने का काम इनको करना चाहिए था.पर इनके पास फुर्सत नहीं है. Congress में बहुत कलह है आपस में. हो रही है अपने वर्चस्व की लड़ाई में, पावंटा विधानसभा क्षेत्र का मैं अगर यह कानून नुकसान कर रहे हैं तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है.
यह भी पढ़े :