Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

पूर्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

पूर्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

पूर्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। नाहन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पावंटा साहिब क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्याें को भी सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई है।

पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.नाहन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्य में पावंटा साहिब क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है

और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को भी सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई है. सुखराम चौधरी ने कहा कि congress नेता आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और विकास की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है.

डायरी टाइम्स से बातचीत में सुखराम चौधरी ने कहा – वर्तमान सरकार का पावंटा साहिब में विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है. इनके जो यहाँ के स्थानीय नेता हैं, वोअपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. रुके हुए काम सारे जो चले हुए काम थे सारे बंद पड़े हैं,और अदला बदली की भावना से यहां के नेता काम कर रहे हैं.

इनको चाहिए था जो पूर्व की सरकार ने, आदरणीय जयराम ठाकुर जी की सरकार ने पावंटा विधान सभा क्षेत्र को विकास में एक नई गति दी है.उसको आगे बढ़ाने का काम इनको करना चाहिए था.पर इनके पास फुर्सत नहीं है. Congress में बहुत कलह है आपस में. हो रही है अपने वर्चस्व की लड़ाई में, पावंटा विधानसभा क्षेत्र का मैं अगर यह कानून नुकसान कर रहे हैं तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है.

यह भी पढ़े :

शिमला जिले में खाई में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

शिमला शहर के अधिकांश भागों में पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बाधित होने के करण से शहर में जलसंकट की स्थिति

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जि़ले के सैंसोवाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा

Exit mobile version