शिमला शहर के अधिकांश भागों में पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बाधित है और जल स्रोतों में गाद हटाने का कार्य किया जा रहा है.नगर निगम उप महापौर उमा कौशल ने बताया कि भारी वर्षा के कारण पानी की परियोजनाओं में गाद जमने से शहर को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
उन्होंने कहा कि आज मात्र तीस MLD पानी ही मिल पाया है जो सामान्य से कम है.उन्होंने कहा कि कल से शहर में पानी की सामान्य आपूर्ति होने की उम्मीद है.
डायरी टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा – पानी की समस्या तो हर साल ही बरसातो में होती है और जब बारिश इतनी है कि गाद भर जाना.अभी इतने गाद भर चुकी है कि इनको निकलने में ही दो दिन लगे हैं और आज कुछ मुझे बताया गया है यह पेयजल विभाग की तरफ से कि आज कोई situation अच्छी हुई है क्योंकि एक पाइप cut गई थी JCB से तो उसकी भी repair चली हुई थी तो वह भी repair हो गई है.
तो आज कुछ पानी आया है जो डिस्ट्रीब्यूट किया गया है कुछ इलाकों में और कल तक हमारी situation जो है वह बिल्कुल normal हो जाएगी. तो कल से proper जैसे हमारा schedule है उसके मुताबिक हम लोग पानी देंगे | आज 30 ml पानी आया और वह हमने distribute किया है जहां बहुत crisis थे.तीन तीन दिन से पानी नहीं गया था.तो उस areas में आज पानी दिया गया है.
यह भी पढ़े :
नशा निवारण गतिविधियों को प्रभावी रूप से लागू करने में कांगड़ा जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में अव्वल