Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जि़ले के सैंसोवाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जि़ले के सैंसोवाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जि़ले के सैंसोवाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा

केंद्रीय सूचना व प्रधानमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जिला के सैंसोवाल में मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा |

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम कार्यकर्ता से लेकर इस पद पर पहुंचे हैं और आज वे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं.अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने party कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्रों में समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया है.

भारतीय जनता party दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है.नरेंद्र मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री तो है साथ ही दुनिया के सार्वजानिक लोकप्रिय नेता भी है लेकिन वह एक संगठनकर्ता भी है और एक कार्यकर्ता से लेकर एक प्रधानमंत्री की भूमिका तक पहुंचे हैं.लेकिन वह संगठन को महत्व देते हैं और संगठन में भी कार्यकर्ताओं का संदेश देते हुए कहा कि booth पर सेवा भाव के साथ काम करना है.लोगों की समस्याओं का समाधान करना है.

हमें ऐसे ऐसे कार्य ज़मीन पर करने चाहिए polling booth पर जहां पर लोग हमसे और जुड़ सकें और बहुत उदाहरण जो हर कार्यकर्ता कर सकता है कि गांव की अखबारे जो दिन में सबने पढ़ ली, शाम के समय एक चारपाई पर रखके सब लोग उसको पढ़ सकें. कुपोषण का शिकार जो बच्चे हैं उन बच्चों के लिए कुछ ना कुछ भोजन का, दूध का, उस तरह से प्रबंध करना,उनको कुपोषित नहीं रखना और पोषण अभियान में जोड़ना.

खाद खरीदने किसान जाते हैं तो इकलौता ना जाकर सब सामूहिक रूप से गाड़ी में जाएंगे तो खर्चा भी कम पड़ेगा.अन्य योजनाओं के बारे में भी कैसे जोड़ा जा सकता है? यह प्रधानमंत्री जी ने बताया और कैसे सेवा भाव के साथ संगठन को मज़बूत करना ये प्रधान सेवक ही बता सकता है ये कोई और नहीं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी पार्टिया अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन बना रही हैं लेकिन इन सभी दलों में एकजुटता नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सभी पार्टिया भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और सभी भ्रष्ट नेता एक मंच पर इकट्ठे हो रहे हैं.

महागठबंधन की ये हालत है कि एक सुर में वो बोल नहीं पाए.अगले दिन ही ममता बनर्जी जी ने जाकर congress के खिलाफ जो आग बबूल हुई है. केजरीवाल जी उसी दिन congress के खिलाफ बोले, congress वाले आमआदमी party के खिलाफ बोले, यह ऐसा गठबंधन पहली बार देखा, जहां अलग अलग पार्टियों के भ्रष्ट नेता जो उनके नेतृत्व कर रहे है वो उस मंच पर इकट्ठे हुए और वो इकट्ठे भी वहा पर हुए जिस पटना में सत्रह सौ साठ करोड़ का पुल बना तो नहीं, ढह दो बार गया.

भ्रष्टाचार के चलते जहां पर meeting में एक नहीं दो – दो बड़े घोटालों के आरोपी लालू प्रसाद यादव थे.जिन्होंने जानवरों का चारा खा गए और ज़मीन के बदले job दी. ममता बनर्जी जी आई, जो नकद के बदले नौकरी जिनके राज में मिलती है.यह कैसे लोग हैं? राहुल गांधी जी सोनिया गांधी जी बेल पर है.देश इनकी तरफ देखता है तो यह कैसे भ्रष्ट चेहरों की पंद्रह लोग नज़र आते थे अलग अलग राजनीतिक दलों के तो उसमें कुछ नज़र नहीं आता है. न इनके पास नेता है ना नीति है और नियत में भी खोट है और भ्रष्टाचार से दामन भी खराब हैं.

यह भी पढ़े :

प्रदेश में नशा निवारण को लेकर कार्यक्रम आयोजित। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर दिलाई शपथ।

नशा निवारण गतिविधियों को प्रभावी रूप से लागू करने में कांगड़ा जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में अव्वल

शिक्षा मंत्री ने कहा- युवा पीढ़ी के लिए तकनीकी शिक्षा को किया जाएगा सुदृढ़

Exit mobile version