काँगड़ा जिला नशा निवारण गतिविधियों को प्रभावित ढंग से लागू करने में प्रदेश भर में अव्वल रहा है. उन्नीस से पच्चीस जून तक चलाए गए राज्यव्यापी नशा निवारण अभियान में कांगड़ा जिले में सराहनीय कार्य किया गया है.
इसके लिए राज्य सरकार ने जिले को पुरस्कृत किया है. जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जसल ने शिमला में आज मुख्यमंत्री से यह पुरस्कार हासिल किया.
वहीं कांगड़ा के अपर उपयुक्त निपुण जंगल ने जिले को मिले इस पुरस्कार का श्रेय team भावना से किए गए कार्य को दिया है.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में नशा निवारण पर जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ नशे के शिकार लोगों के सुधार और उनके पुनर्वास रास्ते पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उपायुक्त के अनुसार जिले में नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्रों की मजबूती पर ध्यान केंद्रित किया गया है और नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति के लिए सेवाओं की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़े :
शिक्षा मंत्री ने कहा- युवा पीढ़ी के लिए तकनीकी शिक्षा को किया जाएगा सुदृढ़
शिमला में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ़ उठा रहे पुस्तक प्रेमी और पर्यटकों