सोलन न्यूज़ : स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाण्डिल ने सोलन जिले में कंडाघाट विकासखंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गौडा में एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला की आधार शिला रखी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षण सुविधाएं मुहैया करवा रही है और इस वित्त वर्ष के दौरान शिक्षक क्षेत्र पर आठ हज़ारआठ सौ ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
धनीराम शाण्डिल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए राजीव गांधीआदर्श डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए लगभग छह हज़ार पद भरने को मंजूरीदी गई है और भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर शिक्षा सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्द हैं और आगामी दिनों में शिक्षा सुविधाओ को और भी बेहतर किया जाएगा