बिलासपुर न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब एक माह से मत्स्य आखेट पर लगे प्रतिबंध के हटने के बाद अभी तक पांच प्रमुख जलाशयों कोविद सागर, पोंग बांध, चमीरा, कोल डैम, रणजीत सागर से पच्चीस मीट्रिक टन से अधिक मछली पकड़ी गई है.
बिलासपुर में मत्स्य विभाग अधिकारी डॉक्टर सोम दत्त शर्मा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले कम मछली पकड़ी गई है लेकिन आगामी दिनों में उत्पादन बढ़ने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पांच हज़ार तीन सौ मछुआरे तेंतालीस हज़ार सात सौ पचासी हेक्टेयर क्षेत्र में मछली पकड़ने का कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मत्स्य आखेट जो है जून से पंद्रह अगस्त तक बंद था और इस अवधि के दौरान अवैध मत्स्य आखेट की कुल चार सौ बयालीस मामले पकड़े गए, जिनमें से मुआवज़े के रूप में दो लाख तिरानवे हज़ार रुपए की राशि विभाग द्वारा वसूली गई.