Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने कृष्णानगर का दौरा कर भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री की वितरित

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने कृष्णानगर का दौरा कर भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री की वितरित

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने कृष्णानगर का दौरा कर भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री की वितरित

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कल शाम शिमला के कृष्णा नगर क्षेत्र का दौरा कर भूस्खलन प्रभावित परिवारों से बातचीत की.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें सामुदायिक भवन में ठहराया गया है.

उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की.इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे.राज्यपाल ने प्रशासन को घरों के लिए खतरा बने पेड़ों को हटाने के निर्देश भी दिए.

राज्यपाल ने कहा – यह प्राकृतिक आपदा है, इस आपदा में सब लोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं.इसी नाते यहां कोई यह नहीं है.एक राज्य के प्रमुख होने के नाते मैं भी हूं मुख्यमंत्री भी कहीं और गये है.मंत्री हमारे साथ ही है सब लोग मिल जुल करके काम कर रहे हैं

और जितना जल्दी जल्दी होगा उसको हम राहत करके उसको पूरा करके, हुआ है अगर कुछ पेड़ पहले से हट गए होते तो शायद लोगों के कुछ मकान बुझ गए होते लेकिन अब उस पर टिप्पणी करना बहुत उचित नहीं होगा.

इस नाते SDM को निर्देश दे दिया गया कि जितने भी बचे हुए पेड़ हैं जो वहां आवश्यक है कटवाना, वह कटवाकर करके लोगों की की सुरक्षा किया जाए और जैसे भी हो और जिसके पास मकान नहीं रह गया है बिल्कुल वह कहीं रह नहीं सकता है उसके लिए हम सरकार से इस बात की मांग करेंगे, उनके लिए मकान की व्यवस्था तुरंत कर करके उनको वहां शिफ्ट किया जाएगा

Exit mobile version