हिमाचल : शिमला शहर के समरहिल के नज़दीक शिव बावड़ी भूस्खलन हादसे में अभी तक तेरह शव निकाले जा चुके हैं और बचाव कार्य जारी है.अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि शहर में कई पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं और इनको हटाने का काम जारी है.
महापौर ने कहा – जहां टेक्निकल लोग हैं जो उसको जो लेबर का काम इसी कार्य को करते हैं क्योंकि रस्सा बांधना, रस्सा निकालना व एक पेड़ों को किस दिशा में गिराना है वो इनको ज़्यादा मालूम होता है क्योंकि पेड़ को काटना और उसको सही ढंग से गिराना यह एक टेक्निकल काम है.
इसको भी हम मैं चर्चा करेंगे इनसे कि अगर दूसरी एक दो टीम और हमको मिले, ताकि हम जल्द से जल्द जो डेंजर जोन है.लगभग अभी हमारे पास एक सौ साठ के करीब हमने पेड़ों को चिन्हित किया है.और इसका कार्य जो स्तर पर चला हुआ है.