Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

काँगड़ा न्यूज़ : शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आज से भव्य आगाज हुआ

काँगड़ा न्यूज़ : शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आज से भव्य आगाज हुआ

काँगड़ा न्यूज़ : शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आज से भव्य आगाज हुआ

काँगड़ा न्यूज़ :  शक्ति पीठ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आज से भव्य आगाज़ हुआ और इस मौके पर मंदिर को सुनहरे ढंग से सजाया गया है.तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा व मंदिर अधिकारियों ने बताया कि इन श्रावन अष्टमी नवरात्र को देखते हुए मंदिर परिसर में धारा एक सौ चवालीस लागू की गई है.और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के अंदर नारियल व ढोल नगाड़े ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.प्रशासन की ओर से शरणार्थियों के लिए सभी प्रकार के इंतज़ाम किए गए हैं.मुख्या रास्ते में जो थोड़ा सा बरसात की वजह से कुछ कमियां वगैरह आ रही थी उसके लिए बैरिकेडइंग वगैरह की गयी है

मंदिर पुजारी अभिनेन्द्र शर्मा ने बताया कि मां ज्वाला के दर्शन के लिए आज सुबह से ही बाहरी राज्यों सहित अन्य श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालु की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ामत किए गए हैं और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

इस बीच उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी दरबार में भी श्रावण अष्टमी के नवरात्र पर सुबह से ही लोग माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.मंदिर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.

मंदिर अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का बेहतर ध्यान रखा गया है.

Exit mobile version