Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

मंडी न्यूज़ : जिला मंडी के सरकाघाट में 14 परिवारों के मकान भूस्खलन की चपेट में आने से प्रभावित

मंडी न्यूज़ : जिला मंडी के सरकाघाट में 14 परिवारों के मकान भूस्खलन की चपेट में आने से प्रभावित

मंडी न्यूज़ : जिला मंडी के सरकाघाट में 14 परिवारों के मकान भूस्खलन की चपेट में आने से प्रभावित

मंडी न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से कई परिवारों के आशियाने पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं.हालात यह है कि आपदा प्रभावित परिवार अब दूसरों के रहमो करम पर जीने के लिए मजबूर है.

जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र की यदि बात करें तो क्षेत्र के कलखर में चौदह परिवारों के मकान भूस्खलन की चपेट में आने से प्रभावित हुए हैं.जबकि चार परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

वहीं पटरीघाट पंचायत ने करीब तेंतालीस से ज़्यादा परिवार घर से बेघर हो चुके हैं जिन्हें राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थनेट, पटरीघाट में रखा गया है.इन लोगों ने घर से बेघर होने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके जीवन भर की जो कमाई थी, वह घर निर्माण में खर्च हो गई और अब इस भीषण आपदा ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया है. लोगों ने अब बेबस होकर सरकार से उचित सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है.

हिमाचल में इस बार बरसात आफत बनकर आई है.मंडी जिला की अगर हम बात करें, तो यहाँ राष्ट्रीयउच्च मार्ग बार बार बंद हो रहे हैं.प्रशासन उन्हें खोलने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारी बारिश के चलते और भूस्खलन के चलते यह बार बार अवरुद्ध हो रहे हैं.

मंडी का सुपर हाईवे है जो सरकाघाट और हमीरपुर और मंडी को कनेक्ट करता है. बलदौड़ा तहसील मंडी की, जिसके गुमू गांव में किस तरह पूरा पहाड़ यह जो नीचे आ गया है और पूरा गांव जो है लगभग चौदह मकान यहां इसकी जद में आए हैं और इसमें जितने लोग रहते हैं उन्हें सुरक्षित स्थान जिसे हम कह सकते हैं. स्कूल में शिफ्ट किया है और एक राहत बचाव कार्य उस तरह यहां चल रहे हैं.

Exit mobile version