Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

बिलासपुर न्यूज़ : बिलासपुर में नुकसान का जायजा लेने के लिए एम्स में बैठक आयोजित

बिलासपुर न्यूज़ : बिलासपुर में नुकसान का जायजा लेने के लिए एम्स में बैठक आयोजित

बिलासपुर न्यूज़ : बिलासपुर में नुकसान का जायजा लेने के लिए एम्स में बैठक आयोजित

बिलासपुर न्यूज़ : बिलासपुर जिला में मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए AIMS पर बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने की.

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल सहित जिला से भाजपा विधायक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा के चलते बिलासपुर जिला में करीब एक सौअस्सी करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिससे जिला की सड़के, जल परियोजनाएं और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

उन्होंने कहा कि लोगों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा – जिला बिलासपुर में लगभग एक सौ अस्सी करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है.तो हम सब ने यह भी बात है कि कैसे तेजी के साथ सडको को खोलने का प्रयास किया जाए.बिजली दी जाए, पानी की सुविधाओं को जल्द हो जाए.जहां भी तक नहीं पहुंचा वहा भी किया जाए.

वहीं पर बहुत सारे विभागों ने अच्छा काम भी किया है जहां सड़के खोलने से लेकर अन्य जो मजबूरियां थी वह करने वाली है लेकिन कुछ जगह अभी भी दिक्कत आ रही है तो वहां पर जो इनपुट विधायकों की ओर से आई, उस पर आश्वासन पूरे विभाग ने यह किया है कि जल्द उस पर भी कार्य करेंगे और हम सब ने यह भी कहा कि कैसे हम इकट्ठे मिलकर ज़्यादा से ज़्यादा राहत स्थानीय लोगों को दे सकते हैं.क्योंकि केंद्र की ओर से तो मोदी सरकार ने पहले तीन किश्तों में छह सौ बासठ करोड़ रुपया दे दिया है और आज दो सौ करोड़ रुपए और मंजूरी नरेंद्र मोदी जी ने कर दी हैं

Exit mobile version