Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल न्यूज़ :  प्रदेश के अधिकांश भागों में आज बादल छाए हुए हैं और बीती रात कुछ क्षेत्रो में हल्की वर्षा होने का भी समाचार है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के छह जिलो में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि जब्बा और मंडी जिला के कुछ क्षेत्रो में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है.

सिरमौर जिला में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उपायुक्त सुमित खिमता ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.उपायुक्त ने कहा कि मानसून की बारिश से सिरमौर जिला में भारी नुकसान हुआ है और एक बार फिर भारी बारिश का अंदेशा होने के चलते लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि खासकर ऐसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है जो नदी नालो के किनारे फ़ंसे हुए है.उपायुक्त ने कहा कि जिला में कुछ स्थानों पर लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दियागया है जहां बारिश से नुकसान हुआ था.

उपायुक्त ने कहा – हमारी तरफ से तो लगातार हम लोगों को सावधान कर रहे हैं, कि वह जो नदी नाले वहां पर न जाए और थोड़ा सा सावधानी भी बरते, क्योंकि अगर फिर से ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें फिर नुकसान होने की आशंका है.तो मैं तो सभी से यहीअपील कर रहे हैं कि जहां पर खतरनाक जगह हैं, वो नदी नाले हैं वहां से लोग दूर रहें और सावधानी बरते.

Exit mobile version