Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिला में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शहर में औचक निरीक्षण किया गया

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिला में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शहर में औचक निरीक्षण किया गया

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिला में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शहर में औचक निरीक्षण किया गया

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जिला में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शहर में सब्जियों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर सब्जियों के अधिक खरीद के बिल प्रस्तुत ना करने और अधिक मूल्य वसूलने के मामले सामने आए.

इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष करण ने बताया कि अधिक मूल्य वसूलने, खरीद बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने और मूल्य सूची प्रदर्शित ना करने जैसे अनियमितताओं के कारण विभाग के अधिकारियों द्वारा इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिला में खाद्य वस्तुओं के अधिक दाम वसूल ना किए जाए इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.उन्होंने कहा कि आपदा में लोग खाद्य वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी ना करें, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निरिक्षण के उचित निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त ने कहा – कहीं पर भी इस समय पर अधिक मूल्य किसी तरह की ना करी जाए इस दृष्टि से यह खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कुछ चालान किए गए हैं और यह उम्मीद है कि इनसे थोडी राहत जो है वह लोगों में रहेगा और अधिक मूल्य के प्रकरण जो है सामने नहीं आऐंगे.

लगभग डेढ़ लाख के करीब का यह सामान जो है इन्होंने जब्त किया है और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी करी जाएगी,अगर इस तरह के प्रकरण और देखने को मिलते हैं

Exit mobile version