प्राकृतिक आपदा प्रभावित मनाली विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग ने नब्बे प्रतिशत पेयजल योजनाओं को फिर से सुचारू कर दिया है.
विभाग के सहायक अभियंता योगेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकांश पेयजल योजनाएं बाढ़, वर्षा और भूस्खलन से प्रभावित हुई हैं जिन्हें सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और स्थानीय लोग भी इस पर भरपूर सहयोग कर रहे हैं.योगेश ठाकुर ने लोगों से appeal की है कि बरसात मौसम को देखते हुए पानी उबालकर पिए और पानी के sample के लिए भी विभाग के कर्मचारियों को कहें.
उन्होंने यह भी कहा कि शेष बची पेयजल योजनाओं को भी जल्द पहल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा – बाढ़ के कारण जो है हमारी जलशक्ति विभाग की विभिन्न जो योजनाएं हैं, वो चाहे आपकी पेयजल योजनाएं हैं, चाहे भाव सिंचाई की योजनाएं हैं और सीवरेज की भी योजनाएं हैं, जो कि जिनको क्षति पहुंची है तो इसी कड़ी में पहले दिन से विभाग जो है निरंतर हमारा जो कार्य restoration का वो बढ़ चढ़कर कर रहा है
इसमें हमें गांव वालों को भी सहयोग मिल रहा है, भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमारे जो officers हैं वह भी नियंत्रण field पर अपने दिशा निर्देश दे रहे हैं हमें और हम दिन रात जो है काम कर रहे हैं आजकल के अगर मैं बात करूं तो अभी तक जो है हमारी 90 – 95 percent जो scheme है, वह restore हो चुकी है
और जो major scheme है जैसे कि आप यह देख रहे हैं यह वाली scheme हमारी सारी weekly की जो lift water supply की scheme है वो भी व्यास नदी के साथ लगती है alignment थी तो इसको भी भौतिक क्षति हुई थी तो अभी वेल्डिंग का काम इसमें लगा हुआ है और हम आशा कर रहे हैं, कि आज देर रात आठ साढ़े आठ बजे तक जो है देर रात जो है यही काम हम पूर्ण कर लेंगे और गांव वालों को जो है सुचारू रूप से पानी हम दे पाएंगे.
यह भी पढ़े :