Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने प्रदेश में ख़राब मौसम के चलते लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

शिमला न्यूज़ : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने प्रदेश में ख़राब मौसम के चलते लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

शिमला न्यूज़ : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने प्रदेश में ख़राब मौसम के चलते लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अनेक भागों में आज सुबह से ही वर्षा हो रही है.बीती रात कई इलाकों में वर्षा का समाचार है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस महीने मानसून सक्रिय बना रहेगा और इक्कीस जुलाई तक राज्य के सात जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निर्देशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और कागडा जिलों में भारी वर्षा की संभावना हैं इस दौरान बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की आशंका भी जताई गई है.

उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.उन्होंने कहा – देखिए अलग अलग जिलो में मानसून सक्रिय रहेगा हिमाचलप्रदेश में और बारिश भी लगातार होती रहेगी.लेकिन यह है कि जो संभावना है वह बहुत ज़्यादा भारी बारिश की संभावना कम है.

लेकिन वह भारी बारिश का अलर्ट हमने रखा है.यलो अलर्ट जो है अगले पांच दिन के लिए रखा हुआ है और कुल मिलाकर अभी जुलाई का अगला सप्ताह औरअंतिम हफ्ते इसमें मानसून सक्रिय होने की संभावना है.

बारिश बंद नहीं होगी, लेकिन यह है कि संभावना जैसे बहुत तेज बारिश और बहुत तेज हो रही है इस तरह की संभावना काफी कम है और इसके चलते क्योंकि क्योंकि पहले से ही बारिश हो चुकी है

यह भी पढ़े : 

हिमाचल न्यूज़ : आपदा मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानमाल की रक्षा करने में किया सराहनीय कार्य

शिमला न्यूज़ : कालका से शिमला के बीच रेल ट्रैक प्रभावित होने के चलते इस रेल मार्ग पर 6 अगस्त तक सभी रेलगाड़ियों को परिचालन बंद

ऊना न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जि़ला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

Exit mobile version