कालका से शिमला के बीच रेल ट्रैक पर जगह जगह भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक प्रभावित होने के चलते इस रेल मार्ग पर छह अगस्त तक सभी रेलगाड़ियों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
हालांकि शिमला से सोलन तक ट्रैक को रेल गाड़ियों के संचालन के लिए दुरुस्त कर दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक अंबाला मनदीप सिंह भाटिया के अनुसार शिमला और सोलन के बीच लोकल ट्रैन चलाने की योजना भी बन रही है.
इधर ऊना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रुहदांश सिंह ने बताया कि रोपट से लेकर दौलतपुर चौक तक रेल ट्रैक मरम्मत कार्य संपन्न हो गया है. बीते कल ऊना आंग्लदोरा व दौलतपुर चौक तक तीन प्रमुख ट्रेन पहुंची. इस बीच दिल्ली तक चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस के आज बहाल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े :
सोलन न्यूज़ : भाजपा सोलन मंडल की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हुआ मंथन