Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में आपदा से प्रभावित लोग आज भी सरकार से मदद की उम्मीद में

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में आपदा से प्रभावित लोग आज भी सरकार से मदद की उम्मीद में

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में आपदा से प्रभावित लोग आज भी सरकार से मदद की उम्मीद में

लाहौल स्पीति न्यूज़ : प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश ने भारी कहर बरपाया है और लाहौल स्पीति जिले का स्पीति उपमंडल भी इससे अछूता नहीं है.उपमंडल के लोसर पंचायत की कोलता गांव में जुलाई माह के दौरान बाढ़ ने तबाही मचाई और यहां करीब सात घरों को नुकसान पहुंचा है.

प्राकृतिक आपदा के डेढ़ माह बीत जाने के बाद आज यहां के प्रभावित लोग सरकार की ओर से आस लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें सुरक्षित जगह मिले और वह अपना आशियाना बना सके.

लोगो ने कहा – जुलाई माह की चौदह तारीख को और पंद्रह तारीख को यहां प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है और बहुत सारे खेत पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है.सरकार से यही निवेदन करना चाहते हैं कि जो हमारा जो भूमि हस्तांतरण के जो काग़ज़ है वह जल्द से जल्द पूर्ण करके सरकार हमें प्रदान करे ताकि हम जल्द से जल्द अपने घरो में रह सके

अगर हम बात करें तो यहां उपजाऊ भूमि को भी काफी नुकसान पहुंचा है और लोग जो है आज भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें मुआवज़ा दिलाया जाए.

Exit mobile version