चंबा न्यूज़ : चंबा जिले के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में सेब की फ़सल तैयार हो चुकी है और इस बार अच्छी फ़सल होने से ही बागवान खुश है.बागवानो ने अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.
चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर के अलावा चुराहा, सिद्दकुंड और मानि जैसे क्षेत्रों में सेब की काफी फ़सल होती है.बागवानो ने कहा कि वे अपने फसलों को स्थानीय मंडियों के अलावा पठानकोट व अमृतसर पहुंचाते हैं
बागवानों ने कहा – अब सेब का वितरण भी हमारा जो सेब का season है वह अपनी चरम सीमा पर है. यहां पर अच्छे अच्छे सेब की quality मिल जाती है.अभी जो पहले कई प्रकार की दिक्कत आती थी जैसे कि कोई transportation या आपकी कई प्रकार की बीमारी हमारे सेब में लगती थी वो इस बार कुछ नहीं है क्योंकि मौसम काफी ठंडा रहा है और सेब का जो रंग है या जो भी अपना size है वह अच्छा आपको मिल रहा है.
तो यही हमारी आर्थिकी है, हम इस पर काफी निर्भर रहते हैं.जो अपने बागवान हैं सभी इस फ़सल पर काफी अच्छी अच्छा ज़ोर दे रहे हैं और उनको मंडियों तक पहुंचा रहे हैं.हमारे यहां से अमृतसर की मंडियों में सेब पहुंच रहा है, पठानकोट की मंडियों में सेब पहुंचता है. Rate तो अभी हमारा यही चल रहा है पैंतीस से चालीस पर प्रति kg के हिसाब से बिक रहा है.