सोलन न्यूज़ : स्वास्थ्य मंत्री धनराम शाण्डिल ने सोलन जिले के कथेड में बहुउद्देशीय अस्पताल का निर्माण जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
धनीराम शाण्डिल ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता विश्वसनीय होनी चाहिए.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल सोलन,शिमला और सिरमौर जिले के लोगों के अलावा पर्यटकों के लिए भी जीवन रक्षक सिद्ध होगा.
उन्होंने बताया कि इस अतिआधुनिक अस्पताल का निर्माण लगभग सौ करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है और यहां तीस करोड़ रुपए की लागत से मात्र शिशु इकाई का निर्माण भी किया जाएगा.
धनीराम शाण्डिल ने कहा कि अस्पताल में त्वरित उपचार को देखते हुए हेलीकाप्टर उतारने की सुविधा भी होगी और अस्पतालमें तृतीय स्तर के trauma center के निर्माण से आपातकालीन स्थितियों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी.