Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में काजा स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पैट्रोल पम्प में अब आनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में काजा स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पैट्रोल पम्प में अब आनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जि़ले में काजा स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पैट्रोल पम्प में अब आनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल स्पीति जिले में काजा स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप में अब ग्राहक पेट्रोल और डीजल के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. यह पेट्रोल पंप भूमितल से बारह हज़ार दो सौ सत्तर फीट की ऊँचाई पर स्थित है और स्पीति घाटी में एक लौता पेट्रोल पंप है जिसका संचालन राज्य खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा किया जा रहा है.

इस पेट्रोल पंप में डिजिटल भुगतान की सुविधा ना होने से, लड़कों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इस पेट्रोल पंप में जल्द डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू हो जाएगी.

उन्होंने कहा – लोगों की भी काफी शिकायते आई, बागवान की, किसानों की साथ में हमारे यहां जितने भी पर्यटक आते हैं.हमारे विदेशी पर्यटक भी है, दूसरे भी है.उनका बारम बार मुझे काफी बार शिकायतें आई थी कि एक तो यह हमारा समय से नहीं खुलता है पेट्रोल पंप.सुबह छह बजे खुलना चाहिए और शाम को मेरा यह मानना है कि दस बजे तक निर्धारित करना चाहिए तो मैं civil supplies MD से बात करूंगा समय की

और दूसरा है जैसे आपने Paytm की बात की है.यह बहुत ही आवश्यक है कैशलेस के ऊपर चले हुयी हैं दुनिया और जहां तक इसकी बात है स्वाइप भी होनी चाहिए तो यह मैं प्रशासन से बात करूंगा कि जल्द से जल्द किया जाए जिससे सुविधा भी मिले और हमारी बिक्री भी बहुत ज़्यादा बढ़ेगी

Exit mobile version