Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले में भवनों और लोगों के घरों के लिए खतरा बने 70 पेड़ों को काटा गया

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले में भवनों और लोगों के घरों के लिए खतरा बने 70 पेड़ों को काटा गया

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ले में भवनों और लोगों के घरों के लिए खतरा बने 70 पेड़ों को काटा गया

शिमला न्यूज़ : उधर शिमला जिले के रामपुर इलाके में भी भवनों और लोगों के घरों के लिए खतरा बने, सत्तर पेड़ों को काट दिया गया है वन मंडल अधिकारी विकल्प यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में हरे पेड़ गिरने से वन विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है और लोगों के लिए खतरा बने पेड़ों को भी काटा जा रहा है.

लोगों को छाया और शुद्ध हवा देने वाले यह पेड़ बरसात के मौसम में अनेक मकानों के लिए खतरा बने हुए हैं. वन मंडल अधिकारी ने बताया – रामपुर क्षेत्र की बात करें तो जो हमारी कॉलोनी है इसमें आपने आते हुए देखा ही होगा कि पूरा करीब चालीस से पचास मीटर का रोड की तरफ का पूरा डंगा हिला हुआ है.

तो इसका हमने नुकसान का आकलन किया था एक करोड़ बीस लाख रुपए का तो यही एक बड़ा भारी नुकसान है.उसके अलावा हमारा रेंज ऑफिस भी काफी नुकसानग्रस्त है उसका रास्ते में मक आ गया था जो हमने हटाया और उसकी एक एक फ्लोर जो है पूरी मक में डूब गई तो वह भी नुकसान मिलाते हुए सिर्फ रामपुर क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान है.

Exit mobile version