Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे को अस्थायी तौर पर कर दिया गया बहाल

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे को अस्थायी तौर पर कर दिया गया बहाल

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे को अस्थायी तौर पर कर दिया गया बहाल

कुल्लू न्यूज़ : नौ और दस जुलाई को आई बाढ़ में बह गए कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर अशोक चौहान ने मनाली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फ़िलहाल इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कियागया है जबकि भारी वाहनों के लिए इसे अगले एक सप्ताह में खोला जाएगा.

उन्होंने कहा – अभी तो नेशनल हाईवे को छोटी गाड़ियां और बड़ी गाड़ियों के लिए तो खोल दिया हैं लेकिन लोडिंग गाड़ियों के लिए एवरेज पांच सात दिन और लगेंगे ताकि हमारे जहां भी कुछ ब्लॉक्स हैं थोड़े ठीक करने को हैं

और साथ में सेफ्टी वर्क भी कर रहे हैं ताकि हमारे बारिश हो तो उससे भी सुरक्षित हो जाए और साथ ही साथ हम रोड को जल्दी बहाल करने के लिए दिन और रात दोनों ही समय पर काम कर रहे हैं.

अशोक चौहान ने कहा कि अगले सप्ताह केंद्र की एक तकनीकी कमेटी कुल्लू मनाली का दौरा करेगी, इस कमेटी में IIT रुड़की के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही इस सड़क को स्थाई तौर पर ठीक करने का कार्य आरम्भ होगा.

Exit mobile version