कुल्लू न्यूज़ : सनातन धर्म में श्रावण महीने का बड़ा ही आध्यात्मिक महत्व है.इस माह में लोग महादेव शिव की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का दूध दही जल से अभिषेक करते हैं.
हिमाचल के कुल्लू जिले में सात हज़ार आठ सौ फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित प्राचीन बिजली महादेव मंदिर भी आध्यात्मिकता का केंद्र बना हुआ है.सावन महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के प्राचीन शिवलिंग की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं.
वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल्लू अखाड़ा बाज़ार युवक मंडल व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भण्डारो का भी आयोजन किया जा रहा है.मंडी कमेटी की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं.
श्रद्धालुओं का कहना है कि कुल्लू घाटी में इस बार भारी बारिश व बादल से आपदा आई है और उससे बचाव के लिए भी वे बिजली महादेव की कृपा चाहते हैं.गौर है कि बिजली महादेव तक पहुंचना थोड़ा कठिन है, क्योंकि यहां श्रद्धालुओं को काफी पैदल चढकर मंदिर पहुंचना पड़ता है.लेकिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते ही श्रद्धालुओं की थकान दूर हो जाती है और बिजली महादेव काअभिषेक उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण हो जाती हैं.
एक श्रद्धालु ने कहा – बिजली महादेव की कृपा हैं इस बार इतना आपदा रही, उसमें हम सब का साथ दिया, उसके बाद भी यहां पर बड़े जोश और उत्साह के साथ सब लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.