Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

सोलन न्यूज़ : सोलन में प्राकृतिक आपदा के एक महीने बाद भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

सोलन न्यूज़ : सोलन में प्राकृतिक आपदा के एक महीने बाद भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

सोलन न्यूज़ : सोलन में प्राकृतिक आपदा के एक महीने बाद भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

सोलन न्यूज़ : आसमान से इन दिनों प्रदेश में भले ही खूब पानी बरस रहा है लेकिन फिर भी लोग घरों में प्यासे हैं क्योंकि भारी बरसात के कारण पेयजल योजनाओं को सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

सोलन जिला में भारी बरसात के कारण अधिकांश पेयजल योजनाएं प्रभावित हुए हैं.ऐसे में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के एक महीने बाद भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

सोलन शहर और जिले के लोगों को आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाण्डिल ने सोलन में नगर निगम और जिला अधिकारियो के साथ एक बैठक कर इस समस्या के स्थायी समाधान पर चर्चा की और तुरंत प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए.

कर्नल धनीराम शाण्डिल ने कहा कि जिले के सभी हिस्सों में हर मौसम में पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा – पानी के वितरण में कई प्रकार की समस्याएं ज़रूर आ जाती हैं.एक तो सबसे पहली बात हमारे को बहुत पुरानी लाइने जो लेआउट हुई है उनको बदलना बहुत ज़रूरी है.

इस वक्त तो जैसे जिस हिसाब से मैंने स्वयं भी देखा है कि शिमला में बहुत पहले जैसे पुरानी लाइन थी और अब हम धीरे धीरे बदल रहे हैं और लाइन बदलने से बड़ा उसकी एफिशिएंसी असर होता है.

ऐसा ही काम हमें फ़ौरन सोलन में करना होगा.बहुत पुरानी लाइन हो गई है जिसकी वजह से पता नहीं लगता, कि कितना लिफ्ट किया जा रहा है और कितना दिया जा रहा है.तो हम कई बार इसमें उलझन में आ जाते हैं कि शायद वितरण प्रणाली में
परेशानी है.या lifting में problem है या कहां पर कैसे क्या हो रहा है?

इस तरह से इस प्रकार की meeting हम करते रहते हैं. ताकि हमारी जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, उसे पार पाने के लिए हम अलग अलग चीज़ें सोचते रहते हैं किस प्रकार से इतनी बड़ी समस्या को ठीक करें और distribution जो है हमारा set up वह ठीक हो और लिफ्टिंग भी ठीक हो और जो पानी का flow हो, जो storage तक का है वह भी ठीक हो.

Exit mobile version