कुल्लू न्यूज़ : जिला कुल्लू अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव में अमरचन्द ठाकुर को जिला अध्यक्ष चुना गया है.जबकि दिनेश कुमार को वरीष्ठ उप प्रधान, तुलेराम को महासचिव, घनश्याम शर्मा को उप प्रधान, मीरा देवी को महिला उप प्रधान और विनोद कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया है.
यह चुनाव कुल्लू में संपन्न हुए. कुल्लू जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नव नियुक्त अध्यक्ष अमरचंद ठाकुर ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के साथ मिलकर वह जिला कुल्लू के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार से उठाने और उनका समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा – कर्मचारियों को जो भी समस्या होगी, हम जो यह प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएंगे और उठाते आए हैं पहले से ही, लेकिन बहुत से मुद्दे सरकार ने हमारे कर भी दिए हैं और प्रयास रहेगा कि ब्लाक लेवल से लेकर जिला स्तर तक जो है हम सभी अपने कर्मचारियों से राय मशवरा करके जो है सभी के हल करेंगे।
मुद्दे इनके जो भी कार्य होगा उनके लिए जो है भरपूर प्रयास किया जाएगा.वहीं NPS के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा पूरे प्रदेश में राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के सात जिलों केचुनाव संपन्न हुए हैं जबकि पांच जिलों में आने वाले एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पंद्रह सितंबर से पहले अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.