प्रदेश में एक और जहां NDRF और अन्य बचाव दल भारी वर्षा व बाढ़ प्रभावितों की मदद में लगे हैं.वहीं आपदा वलांटियर भी पीछे नहीं है.यह वालंटियर प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं और लोगों की मदद में अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं.कुल्लू जिले में अनेक ऐसी संस्थाए हैं जिनके सदस्य आपदा वालंटियर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.
सदस्यों ने डायरी टाइम्स को बताया – वालंटियर लगभग बीस वालंटियर, रोज़ आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.हमने पिछले नौ दिनों में red cross society के साथ राशन किट बनाई है भेजी है, जो भी गांव या कस्बे बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं वहां तक हम उन्हें पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और जो भी जितने भी essentials हैं जिसे खाने पीने के हैं, सब हम प्रदान कर रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
मैं बताना चाहूंगा कि जब से कुल्लू में यह बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है, उसके बाद निरंतर जो हमारी टीम सहभागिता snowland स्काउट एंड गाइड का जो open group है निरंतर तब से जिला प्रशासन के साथ मदद के लिए आगे आई है और जिन भी क्षेत्रों में लोग ज़्यादा प्रभावित हुए जहां पर राशन भेजना हो, या दूसरी सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाने के लिए हमारी टीम यहां पर निरंतर कार्य कर रही है
चाहे उसमें चाहे राशन किट तैयार करनी हो, या दूसरे स्थानों तक पहुंचानी हो, उसमें हमारे जो टीम है टीम सहभागिता के services से निरंतर कार्य कर रहे हैं आज लगभग नौ दिन हो चुके हैं हमारी टीम को, जो बिल्कुल निस्वार्थ भाव से यहां पर सभी काम कर रहे हैं.
किट बनाने से लेकर जिला red cross society का हम सहयोग कर रहे हैं, हम जितना भी सामग्री हैं उनको जीप में लोड कर रहे हैं और जिन जिन क्षेत्रों को ज़रूरत है और वहां तक उन्हें पहुंचाया जा रहा है और हम किट बनाने से लेकर के उन्हें रवाना भी कर रहे हैं और सभी का सहयोग हमारे सभी वालंटियर का सहयोग इसमें बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है और उन सभी को भी धन्यवाद करना चाहूंगी
औरइसी के साथ बताना चाहूंगी कि हम सभी जो है निरंतर प्रयास करते रहेंगे और हम प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.हम सेवाएं उनको दे रहे हैं, जिनको बहुत ज़्यादा ज़रूरत है.
यह भी पढ़े :