कांगड़ा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.हाल ही में अग्निवीर भर्ती के दौरान पैसे लेकर भर्ती कराने के मामले में कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान सहित इंदौर पुलिस के निशाने पर कई आरोपी है.
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा यहां बैंक खाते खोलकर लाखों के लेन देन के मामले की जांच जारी है.जिस पर अब तक पचासी करोड़ रुपए की राशि फ्रीज़ की जा चुकी है.
इसी मामले में ग्यारह से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.करीब सौ बैंक खातों की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में पैसे लेकर भर्ती करवाने के मामले में राजस्थान के दो लोग पकड़े गए हैं.इन्हीं के माध्यम से मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके अलावा बीते कुछ समय से कांगड़ा जिले में युवाओं द्वारा विडियो बनाने के लिए सड़कों पर तेज रफ़्तार वाहन दौड़ाने की भी शिकायतें मिल रही हैं.ऐसे क्षेत्रों को चयनित कर पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया – जिसमें करीब 85 करोड़ रुपए का जो राशि है different लोगों को के पास जो है कुछ में कुछ accounts जो हिमाचल के बाहर के भी सीज किए गए हैं.कुछ companies का भी बीच में references आए हैं.वो companies exist करती है या सिर्फ एक face बनाया गया है पैसे को movement करने के लिए।
उसको पुलिस further financial investigation कर रही है कि हमें बहुत सारेऔर अन्य accounts जो है lead में हमें आगे मिले.तो फ़िलहाल 85 करोड़ रुपए और जैसे मैंने कहा कि करीब का राशि जो है हमने seize किया, इस पूरे racket में और इसके जो players है उनको हिमाचल के बाहर भी कुछ नाम हमारे पास है उनको भी investigation में जोड़ा जा रहा है और इसके ऊपर layers में आगे किस तरह से इस case का खुलासा होगा.वह time to time जो है वह हम आपको जानकारी देते रहेंगे।
यह भी पढ़े :
कुल्लू : कुल्लू जिले में अनेक संस्थाओं के सदस्य आपदा वालंटियर के रूप में दे रहे सेवाएं