Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी और राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी और राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी और राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश के अधिकांश भागों में बीती रात से मानसून की वर्षा थम जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.हालांकि इसके बावजूद राज्य में भारी वर्षा और भूस्खलन से पैदा दुश्वारिय कम होने का नाम नहीं दे रही हैं.

भारी भूस्खलन के कारण हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग कुमार सिंह के पास, कैंची मोड झाखरी के पास बरौनी नाला और किन्नौर के निकुल्सिरी में अवरुद्ध है.

इस अवरुद्ध सड़क को खोलने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.हालांकि बार बार के भूस्खलन के कारण इसमें दिक्कतें भी आ रही हैं. इधर से मौजूदा मुख्यालय, नाहन सहित जिले के अन्य हिस्सों में सुबह से वर्षा का क्रम फिर से ही शुरू हो गया है.

जिले में बीते रोज़ हुई भारी वर्षा से रेणुका क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है.इस दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार ने क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लिया और संग्राह रेणुका जी नाहन सड़क पर हुई तबाही का निरीक्षण किया.उन्हें कहा कि इस आपदा में सरकार लोगों के साथ खड़ी है.

यह भी पढ़े :

हिमाचल न्यूज़ : राज्य सरकार ने सेब उत्पादकों को सुविधा प्रदान करने के लिए लिया कड़ा निर्णय, जाने सबकुछ

शिमला न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने शिमला में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने की मांग

काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर सहमत हुए ग्रामीण

Exit mobile version