Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने शिमला में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने की मांग

शिमला न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने शिमला में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने की मांग

शिमला न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने शिमला में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने की मांग

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शिमला की मिडिल बाज़ार में गत दिनों हुए ब्लास्ट की घटना की गहनता से जांच करने की मांग की है.वे कल इस घटना प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद मीडिआ से बातचीत में बोल रहे थे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सामान्य घटना नहीं है और नुकसान देखकर यह प्रतीत होता है कि घटना गैस रिसाव से नहीं हुई है.उन्होंने DGP से इस विषय पर बात की है ताकि सच सही तथ्यों के साथ जनता के सामने आए.

उन्होंने कहा – यहां आकर के जो देखने को मिला और लोगों ने जो बताया कि जो explosive जो हुआ है तो उस वक्त हुआ, तो वह बहुत massive था और देख कर के भी मालूम पड़ता है कि बहुत सारे एक structure को ही damage नहीं है.आसपास में काफी दूर तक उसका impact किया है और यहां हम काफी दूर होने के बावजूद भी सामने ऊपर वाले जो building है उसके शीशे टूटे हैं और damages हमने दिख रहे हैं हमको.

निश्चित रूप से इस घटना में एक व्यक्ति की जांच भी की गई है, दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना के संदर्भ में बहुत सारी बातों को लेकर के बहुत सारी चीज़ें हैं.लोगों को लोगों ने कही है मेरा उसमें सिर्फ इतना ही मानना है मैंने DCP साहब से आज बात की है कि इसकी पूरी तहकीकात की जाए, क्योंकि facts जो है convincing लगने चाहिए.

क्योंकि अब जिस तरह से ब्लास्ट हुआ है, अगर पहले खबर तो यही आएगी, कि सिलिंडर फट गया है और जब सिलिंडर फटता है तो उसका impact शायद इतना नहीं होता है और सिलिंडर फटता है तो सिलिंडर फटा हुआ मिलता है लेकिन इस प्रकार से कोई सिलिंडर भी दिखा नहीं है.

यह भी पढ़े :

काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर सहमत हुए ग्रामीण

हिमाचल न्यूज़ : केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश बना प्रदेश का पहला ए-प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय

चम्बा न्यूज़ : पठानकोट-सलूणी सड़क पर पिछले कुछ समय से हादसों में आई वृद्धि के बाद अब जागा प्रबंधन

Exit mobile version