कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर चल रही कवायद के बीच स्थापित होने वाले ग्रामीणों ने शर्त पर विस्तार की हामी भर दी है.
पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना था कि पहले सरकार पुनर्वास सुनिश्चित करें, फिर हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा.
हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर स्थापित होने वाले क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सुझाव लेने के उद्देश्य से धर्मशाला में उपायुक्त निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में चर्चा के दौरान वक्ताओं का कहना था कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में, विस्थापितो को अधिग्रहित भूमि के मुकाबले दस गुना भूमि दी जाए. इसके अलावा बिना किसी भेदभाव के उचित मुआवज़ा भी दिया जाए.
उपायुक्त ने बताया कि विस्तारीकरण में आने वालीअधिकतर भूमि उपजाऊ है और इसके अधिग्रहण के बदले उन्हें उपजाऊ भूमि ही उपलब्ध करवाई जाएगी.
यह भी पढ़े :
हिमाचल न्यूज़ : केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश बना प्रदेश का पहला ए-प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय
चम्बा न्यूज़ : पठानकोट-सलूणी सड़क पर पिछले कुछ समय से हादसों में आई वृद्धि के बाद अब जागा प्रबंधन
कांगड़ा न्यूज़ : काँगड़ा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम हेतु पुलिस विभाग कर रहा प्रयास