हिमाचल न्यूज़ : मुक्केबाजी में विश्व स्तरीय चैंपियन बन चुके हिमाचल प्रदेश की मोनिका नेगी अब एशियाई व ओलिंपिक खिताब हासिल करना चाहती हैं.ITBP में सेवा दे रही रामपुर निवासी मोनिका नेगी ने हाल ही में कनाडा में आयोजित पुलिस फायर्स गेम्स में भारत का नेतृत्व करते हुए मुक्केबाजी प्रतियोगिता के इक्यासी किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.
अपने गृह क्षेत्र रामपुर पहुंचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.मोनिका ने बताया कि अब वे चाहती हैं कि प्रदेश के लिए राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की मैडल जीत कर लाए. बचपन से ही पढ़ाई में भी अव्वल रही मोनिका का सपना डॉक्टर बनना था लेकिन रामपुर कन्या वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उन्हें मुक्केबाजी का मंच मिला. तब से वे इसी क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है.
मोनिका नेगी ने कहा – हाल ही में मैंने वर्ल्ड पुलिस फायर्स गेम्स में इंडिया के लिए गोल्ड मैडल जीता है.इसकी प्रेरणा मैं कहूं तो यहीं से मेरी शुरुआत हुई है रामपुर शहर से ही girls school में पढ़ती थी.और यहां से मैंने अपना boxing career शुरू किया है.इसकी प्रेरणा मुझे मेरे पिताजी से मिली है.वह चाहते थे कि मैं कोई sports करूं और किसी individual sports में मैं अच्छा करूं और देश के लिए मैडल जीतूं
तो यह प्रेरणा मुझे मेरे parents से और मेरे परिवार से ही मिली है जो मैं आज वर्ल्ड level पर खेल रही हूं.एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा competition होता है ओलिंपिक, तो उसमें participate करें तो मैं आने वाले कुछ सालों में ओलिंपिक weight category में switch करके ओलिंपिक में देश के लिए मैडल जीतना चाहूंगी.