Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर के मुख्य सड़क मार्ग अब चीड़ के पेड़ों के अलावा रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर नज़र आएंगे।

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर के मुख्य सड़क मार्ग अब चीड़ के पेड़ों के अलावा रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर नज़र आएंगे।

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर के मुख्य सड़क मार्ग अब चीड़ के पेड़ों के अलावा रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर नज़र आएंगे।

हमीरपुर वन विभाग के वनमंडल के अधिकारी राकेश कुमार ने कहा है कि जिला मुख्यालय के आसपास से गुज़रने वाले मुख्य सड़क मार्ग अब चीड़ के पेड़ों के अलावा रंग बिरंगे फूलो से सराबोर नज़र आऐंगे.

उन्होंने कहा कि शहर के हीरा नगर, पक्का भरो और अणु से pwd कॉलोनी की ओर आने वाली सड़क के दोनों ओर खूबसूरत फ़ूलों के और अन्य प्रजातियों के पेड़ पौधे रोपित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस अभियान को मूर्त रूप देने विभाग की ओर से एक योजना तैयार की गई है, ताकि यहां के स्थानीय लोगों को शुद्ध आबो हवा मिल सके.

उन्होंने बताया – जो शहर की दो मुख्य सड़के हैं, जहां पर लोग मॉर्निंग वाक बगेरह करते हैं.वहां पर सड़के दोनों तरफ लागू पोधे लगाने का प्रपोजल है.मुख्यतः इस समय बोगनवेलिया और टिक्कोमा जिनमें केअच्छे फूल और लंबे समय तक फूल लगे रहते है.तो वो पेड़ हम लगा रहे है

इसमें मानसून सीजन में और लगभग तीन किलोमीटर का पथ होगा, जिसमें कि दोनों तरफ खुल रहा है अगर कोई इसका मतलब यह है कि 6 किलोमीटर में हम प्लांटिंग करेंगे और लगभग बारह सौ के आसपास प्लांटिंग कार्ट जो है इसमें लगाये गए है

और इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग इसमें पैदल वाक करते हैं या वैसे ट्रेवल करते हैं, उनको एक अच्छा माहौल मिले, तो उनको पैदल चलने का एक अच्छा अनुभव मिल पाएगा.

Exit mobile version