Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

कुल्लू न्यूज़ : मानसून की वर्षा से मनाली के पर्यटन पर विपरीत असर, कई होटलों में लगे ताले

कुल्लू न्यूज़ : मानसून की वर्षा से मनाली के पर्यटन पर विपरीत असर, कई होटलों में लगे ताले

कुल्लू न्यूज़ : मानसून की वर्षा से मनाली के पर्यटन पर विपरीत असर, कई होटलों में लगे ताले

मानसून की वर्षा ने मनाली के पर्यटन पर भी बहुत विपरीत असर डाला है.भारी वर्षा से हुए नुकसान ने मनाली के पर्यटन की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल कर रख दी है.

हमारे संवाददाता कुमुद शर्मा के अनुसार यहां का माल रोड इन दिनों विदेशी पर्यटकों से गुलज़ार रहता था लेकिनअब यह माल रोड सुनसान पड़ा है.मंडी कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यहां पर्यटन सीजन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है.

दो हज़ार से अधिक पर्यटक वाहन पार्किंग में ही धूल फांकने को मजबूर हो गए हैं.हालात यह हैं कि अनेक होटलों में ताला लग गया है और यहां काम करने वाले हज़ारों युवा भी बेरोज़गार हो गए हैं.ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए यातायात को जल्द बहाल करने की मांग की है ताकि पर्यटक एक बार फिर से हिमाचल का रुख कर सके.

एक व्यापारी ने कहा – आपदा हुई है जो बाढ़ से या पानी से जो भी आपदा हुई है इससे जो पर्यटन इंडस्ट्री है वह काफी प्रभावित हुई है. इस समय एक तो विदेशी पर्यटकों का सीजन था. जुलाई और अगस्त विदेशी पर्यटकों से मनाली पूरी तरह भरा रहता था. लाखों पर्यटक बाहर से विदेशों से मनाली घूमने के लिए आते थे और भारतीय पर्यटक तो आते ही हैं और मनाली एक जो है आपका बारह महीने का डेस्टिनेशन बन चुका था

और इस कारण से हमारा इस साल का पर्यटन का व्यापार जो हैं वह पूरी तरह से ठप्प पड़ गया हैं और व्यापारियो को इसके कारण काफी नुकसान हुआ हैं

Exit mobile version