Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

ऊना न्यूज़ : ऊना में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

ऊना न्यूज़ : ऊना में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

ऊना न्यूज़ : ऊना में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

ऊना न्यूज़ : ऊना में आज मेरी माटी मेंरा देश अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर ऊना विकास खंड की तरेसठ ग्राम पंचायतों से लगभग सौ से अधिक गांव से एकत्रित मिट्टी को देश की राजधानी नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के निर्माण के लिए नेहरू युवा केंद्रीय संगठन को सौंपी गई.

इस मौके पर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा – देश को किस तरीके से एकत्रित रखना है.इस देश के अंदर हर व्यक्ति के अंदर देश के प्रति जो देशभक्ति की भावना जो है उसको किस तरह से जागृत करना है

उस तरीके से जो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने मेरा माटी, मेरा देश के नाम से जिस हर गांव से मिट्टी एकत्रित करके पहले पूरे ब्लाक में आएगी, जिलों में आएगी, जिलों के बाद जो है वह ऊपर दिल्ली जाएगी और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिस तरीके से मोदी जी ने काम किया है हम उनका शुक्रिया अदा भी करते हैं

Exit mobile version