चम्बा न्यूज़ : कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्रकुमार ने कहा है कि प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रभावितों को राहत देने में प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है।
उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय मुख्यमंत्री ने कुछ अच्छे कदम उठाए हैं जिससे लोगों को राहत मिली है.चंबा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संसाधनों से एक हज़ार करोड़ रुपए एकत्रित कर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभागऔर कृषि सहित अन्य विभागों को, लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया है.
चंद्र कुमार ने कहा कि इस बार की बरसात से हिमाचल में पर्यटन को काफी हानि हुई है.इसे पुनः पटरी पर लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सरकारी कर्मचारियों, विभिन्न संस्थाओं और समाज के अन्य वर्गों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करें ताकि प्रभावितों की मदद की जा सके.