Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

स्वतंत्रता दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प मजबूत करने का आह्वान।

स्वतंत्रता दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प मजबूत करने का आह्वान।

स्वतंत्रता दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प मजबूत करने का आह्वान।

स्वतंत्रता दिवस : नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है कि सभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प मज़बूत करें.प्रधानमंत्री ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए आज़ादी की शुभकामनाएं दी

उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके सपने साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई.देशवासियों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृतकाल में वर्ष दो हज़ार सैंतालीस तक दुनिया में भारत के झंडे को विकसित राष्ट्र का झंडा बनाना है.

इसके लिए उन्होंने लोगों से पारदर्शिता व निष्पक्षता की ज़रूरत पर बल दिया.प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे द्वारा लिए गए फ़ैसले अगले एक हज़ार साल को प्रभावित करेंगे.

उन्होंने प्राचीर से देशवासियों को आगे बढ़ने को कहा और कहा कि विश्व भर में भारत के प्रति नया आकर्षण पैदा हुआ है.आज हमारे पास demography, democracy और diversity की त्रिवेनी है, जो हमारे सभी सपनों को पूरा करने का सामर्थ्य देती है.

देश में तीस वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या विश्व में सर्वाधिक है जो हमें इच्छित परिणाम दिलाएगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि बाली में G20 summit के दौरान दुनिया के व्यक्तित्व समृद्ध देश भारत की digital क्षेत्र में उपलब्धि के बारे में जानने के लिए इक्छुक थे.

उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि भारत के छोटे छोटे शहरों से निकले युवाओं के बदौलत प्राप्त हो पाई है.उन्होंने देश की माताओं – बहनों और मजदूरों और श्रमिकों को नमन किया.साथ ही विश्वविद्यालय व गुरुकुलों में देश के भविष्य का निर्माण कर रहे शिक्षाविदों का भी अभिनंदन किया.

 

Exit mobile version