Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

किन्नौर न्यूज़ : भारी बारिश और आपदा के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित

किन्नौर न्यूज़ : भारी बारिश और आपदा के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित

किन्नौर न्यूज़ : भारी बारिश और आपदा के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित

किन्नौर न्यूज़ :  किन्नौर कैलाश यात्रा जो 15 अगस्त से शुरू होने वाली थी उसे ख़राब मौसम को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है यात्रा कि अगामी तिथि पूरी तरह से मौसम और रूट की स्थिति पर निर्भर रहेंगी। एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने दी जानकारी।

उन्होंने कहा –  मैं मीडिया के माध्यम से आप सभी के साथ एक जानकारी साझा करना चाहता हूं आपकी जो किन्नौर कैलाश यात्रा जो हम 15 अगस्त से शुरू करने वाले थे तो उसको स्थगित कर दिया गया हैं

जो अभी बारिश है चल रही है उनको मद्देनज़र रखते हुए तो अभी जो अनुमान दिखा रहा है वो ये दिखा रहा है कि चौदह पंद्रह को बारिश है, सोलह को एक बार हम रूट चेक करेंगे और अगर बारिश रुकती है और अगर सोलह को भी बारिश से मौसम खराब हो जाता है तो एक एक दिन पोस्टपोन होता रहेगा

तो हम एक बार रूट चेक करेंगे, जब हमें जानकारी मिल जाएगी, कि रूट यात्रियों के लिए सुरक्षित है.उसके बाद हम यह यात्रा को शुरू करेंगे.अभी के अनुमान के हिसाब से ऐसा है कि चौदह पंद्रह को बारिश है सोलह को बादल दिखा रहा है सोलह को हम रूट चेक करेंगे.

अगर बारिश नहीं होती है तो सोलह को शाम को घोषणा कर देंगे कि सत्रह से उन्नीस यात्रा शुरू हो रही है कि नहीं.अगर सोलह को भी बारिश रहती है या सत्रह को भी बारिश रहती है तो उसी हिसाब से आगे यात्रा पोस्टपोन हो जाएगी.

जहा तक रजिस्ट्रेशन की बात है तो जिन लोगों ने पंद्रह को अपने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा रखी थी वो अगर सत्रह को यात्रा करते हैं तो दो दिन देरी से उनका माना जाएगा.उसी हिसाब से दोनों दिन सबकी जो रजिस्ट्रेशन है देर से मानी जाएगी ताकि कोई भ्रम ना रहे.

मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि निर्भर करेगा मौसम पर.अगर सोलह को मौसम खुलता है बारिश नहीं होती है तभी सत्रह से यह यात्रा शुरू हो पाएगी अगर सोलह को भी मौसम ऐसा ही रहेगा तो हम यात्रा को आगे भी स्थगित कर सकते हैं.

Exit mobile version