चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है।

0
चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है।

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है।

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा पांगी via साच pass मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है.पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत वडोदरा का कहना है कि प्रशासन ने हाल ही में साच दर्रे को केवल छोटे वाहनों के लिए खोला है.

ऐसे में लोगों को इसे पार करने के लिए निजी taxi वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.ऐसे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.उन्होंने प्रशासन से taxi वाहनों के मूल्य भी निर्धारित करने की मांग की है.

उन्होंने कहा – अब साच पास दर्रा जो है इसको छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया हुआ है.और आना जाना लोगों का शुरू हो गया हुआ है.लेकिन इसमें एक दिक्कत आ रही है कि अभी यह जो taxi वाले है वह लोगों से बहुत ज़्यादा किराया ले रहे हैं. मनमर्जी का किराया चला हुआ हैं तो हम लोगों प्रशासन से यह request करना चाहते हैं कि इनका किराया fix किया जाए ताकि लोगों को इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े

और दूसरी बात यह है कि इस road को जल्दी से जल्दी busable किया जाए, ताकि बसों पर जो गरीब जनता है वह इसका फ़ायदा ले सके और कम किराया में यहां से पांगी आना जाना कर सके. बड़े वाहनों के लिए इस आसपास का खोलने के लिए प्रयत्न करें और जैसा कि छोटी गाड़ियों में भारी भरकम किराया है.

यहां हज़ार से बारह सौ रुपए ले रहे हैं और अगर यही सफर bus में तय करना हो तो उसके तीन साढ़े तीन सौ रुपए का कराया है तो चम्बा के जिला अधिकारी madam से यही दुखद प्रार्थना है कि वह इस मनमानी को रोके और पांगी और चंबा का किराया जो है वह ऐसा fix करें, ताकि गरीब जनता आने जाने के लिए उनको सुविधा हो.

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा पांगी via साच pass मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है.पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत वडोदरा का कहना है कि प्रशासन ने हाल ही में साच दर्रे को केवल छोटे वाहनों के लिए खोला है.

ऐसे में लोगों को इसे पार करने के लिए निजी taxi वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.ऐसे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.उन्होंने प्रशासन से taxi वाहनों के मूल्य भी निर्धारित करने की मांग की है.

उन्होंने कहा – अब साच पास दर्रा जो है इसको छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया हुआ है.और आना जाना लोगों का शुरू हो गया हुआ है.लेकिन इसमें एक दिक्कत आ रही है कि अभी यह जो taxi वाले है वह लोगों से बहुत ज़्यादा किराया ले रहे हैं. मनमर्जी का किराया चला हुआ हैं तो हम लोगों प्रशासन से यह request करना चाहते हैं कि इनका किराया fix किया जाए ताकि लोगों को इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े

और दूसरी बात यह है कि इस road को जल्दी से जल्दी busable किया जाए, ताकि बसों पर जो गरीब जनता है वह इसका फ़ायदा ले सके और कम किराया में यहां से पांगी आना जाना कर सके. बड़े वाहनों के लिए इस आसपास का खोलने के लिए प्रयत्न करें और जैसा कि छोटी गाड़ियों में भारी भरकम किराया है.

यहां हज़ार से बारह सौ रुपए ले रहे हैं और अगर यही सफर bus में तय करना हो तो उसके तीन साढ़े तीन सौ रुपए का कराया है तो चम्बा के जिला अधिकारी madam से यही दुखद प्रार्थना है कि वह इस मनमानी को रोके और पांगी और चंबा का किराया जो है वह ऐसा fix करें, ताकि गरीब जनता आने जाने के लिए उनको सुविधा हो.

यह भी पढ़े :

कुल्लू जि़ला में कोविड आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से अनुबंध बढ़ाकर और स्थायी पॉलिसी बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग कर रहे हैं।

ऊना न्यूज़ : बारिश के कारण 130 ग्रामीणों की जान आफत में आयी

हिमाचल प्रदेश : सेना की प्रादेशिक सेना द्वारा तीन से पांच जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed