सोलन न्यूज़ : सोलन ऑटो यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी से मिला.ऑटो यूनियन के अनुसार शहर में जो इलेक्ट्रिक ऑटो ट्रायल के लिए आए हैं वह कामयाब नहीं है.
यूनियन का कहना है कि भले ही प्रदेश सरकार ग्रीन हिमाचल का बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो को प्रदेश में लाना चाहती है लेकिन पहाड़ी प्रदेश होने के चलते यह ऑटो यहां पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
यूनियन ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में विचार करने की बात कही है विधायक विनोद सुल्तान पुरी ने बताया कि ऑटो यूनियन की मांग जायज है और वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर ऑटो यूनियन की समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे.
उन्होंने कहा – तो सरकार को इन्होंने अभी जो त्रासदी हुई हैं, उस त्रासदी में इनका कॉन्ट्रिब्यूशन यह अपनी सच्ची कमाई से सहयोग करना चाह रहे हैं और मैं बहुत इनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि इनकी जो यह सोच है और इनकी जो यह पहल है कि हिमाचलवासियों के साथ जो इनका कनेक्ट है, उसको दर्शाता है
और इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मिलना चाहते हैं.इन्होंने जो पैसा इकट्ठा किया है उसको सरकार को वह जमा करवाना चाहते हैं रात कोष में.साथ ही साथ अभी आज जब चर्चा हो रही थी, तो हमारे सारे जो यूनियन के साथी हैं इन्होंने कोई परेशानी है जो जिसके बारे में ज़िक्र किया है विशेषकर जो अभी rectification और इलेक्ट्रिक ऑटो के बारे में इनकी जो परेशानियां हैं और जो charging points की अभी कमियां हैं उसको देखते हुए कुछ इन की मांग हैं,
कुछ इनको परेशानियों का सामना करने की बात आ रही है.यह अभी फ़िलहाल इन्होंने अपनी तरफ से यह रखा है तीस दिन के लिए एक्स्टेन्शन मिले, ताकि जो ऑटो हैं वह अभी अपने तरीके से काम भी कर सकें और जो समय सीमा की एक्स्टेन्शन है उसके लिए इन्होंने अभी मांग की है जो सरकार में मैंने इनकी जो बात समझी है वह सरकार में उनके संग जाऊंगा और यह खुद मुख्यमंत्री जी से अपनी बात भी रख सकते हैं.