सोलन न्यूज़ : राजगढ़ सोलन सड़क पर गिरीपुल पर सेतु-वाटिका का निर्माण किया गया

0
सोलन न्यूज़ : राजगढ़ सोलन सड़क पर गिरीपुल पर सेतु-वाटिका का निर्माण किया गया

सोलन न्यूज़ : राजगढ़ सोलन सड़क पर गिरीपुल पर सेतु-वाटिका का निर्माण किया गया

सोलन न्यूज़ : राजगढ़ सोलन सड़क पर गिरी पुल में पुराने पुल पर सेतु वाटिका का निर्माण किया गया है.इस सेतु वाटिका का उद्घाटन आज लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अजय गुप्ता ने किया.

अजय गुप्ता ने बताया कि इस सेतु वाटिका के निर्माण पर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए खर्च किए गए हैं.उन्होंने कहा कि पुल पर बैठने के लिए बेंच स्थापित किए गए हैं और यहां पर फ़ूल व घास से सुसज्जित एकछोटा पार्क का भी निर्माण किया गया है.

गुप्ता ने बताया कि जल्द ही यहां पर शौचालय व एक कमरे का निर्माण भी किया जाएगा.उन्होंने कहा – गिरी पुल में एक हमारा बड़ा पुराना पुल था इसकी जगह हमारा नया पुल बना है इसमें हमारी जो हॉर्टिकल्चर विंग है इन्होंने बड़ा अच्छा काम किया है

और स्कूल को एक बड़ेअच्छे रूप में उसका निर्माण किया गया है और हम इसके साथ जो लगती खाली जगह है इसमें भी roadside facility में toilet facilities plus sitting space वगैरह उसको drive करेंगे और इसको जो यह हमारी roadside facility होगी, sports करेंगे, ताकि सरकार को इससे आय का साधन प्राप्त हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed